मेरठ: मेरठ के सरधना में शनिवार सुबह एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे. वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात सरधना नानू मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि कार में सवार पांचों युवक अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ जा रहे थे.
परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पांचों युवक नोएडा स्थित लूमैक्स कंपनी में काम करते थे. शुक्रवार को शादी में जाने के लिए कार में सवार होकर निकले थे. जल्दी पहुंचने के लिए उन्हें कांवड़ पटरी मार्ग को चुना जहां पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई. मरने वाले युवकों में अंकित पुत्र जितेंद्र, निवासी बह्मण थाना गोहाना, सोनीपत, कैलाश व ओमप्रकाश निवासी रेवाड़ी, मोहित निवासी राजस्थान और सचिन निवासी रुड़की हैं.
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद पांचों युवक कार में बुरी तरह फंस गए और तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दौड़ी और क्रेन की मदद से कार को सीधा कर युवकों को बाहर निकाला जा सका. वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस में तहरीर दी. वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Like this:
Like Loading...
Related