गुमला: प्रखण्ड कार्यालय परिसर से चैनपुर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जागरुकता रैली निकाली गई. जिसमें सभी विद्यार्थी अपने-अपने हाथों पर तख्ती लिए हुए, जिसमें कई प्रकार के मतदाताओं को प्रेरित करने संबंधित नारे लिखे व बैनर पकड़कर जागरुकता अभियान में निकले. जिन्हें प्रखण्ड कार्यालय परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह व बीईओ जीतवाहन के द्वारा सभी विद्यार्थियों को मतदाताओं को जागरुक करने व सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखने की आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रैली को रवाना किया गया.
जिसके बाद रैली ब्लॉक परिसर से निकलकर थाना रोड, मेन रोड, बस स्टैंड चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे. जहां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिशिर कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता जागरुकता के लिए शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस, भाई -बहनों, माता-पिता समेत हर नागरिकों को यह जानकारी दें कि जिनका भी मतदाता सूची में नाम है वे अपने सही मत का उपयोग करें. किसी के गलत सूचना या गलतफहमी में ना पड़ पहले मतदान फिर जल पान को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी व जिम्मेवारी के साथ ही अपने अधिकार का सदुपयोग करें.