राजकुमार कुशवाहा
पाकुड़: विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक–चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा छोटे–बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह, उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, एसडीओ प्रभात कुमार आदि ने विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र चांदपुर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की. साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया. कहा कि छोटे- बड़े सभी वाहनों की जांच करें. अगर कोई आपत्तिजनक सामग्री व राशी पाई जाती है, तो अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें.
इसके अलावा विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.