गुमला(बसिया): अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित निर्णय के आलोक में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज अनुमंडल मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बीच पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च किये जाने की सूचना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद यहां के पारंपरिक सौहार्द पर किसी प्रकार से कोई सवाल खड़ा नहीं हुआ है, जबकि आम दिनों की तरह लोग अपने सामान्य गतिविधियों में संलिप्त नजर आए.
ज्ञातव्य है कि गत दिनों आयोजित शांति समिति की बैठक में स्थानीय सामाजिक नेतृत्व के द्वारा पारंपरिक सौहार्द को लेकर यहां जो आश्वासन दिया गया था, तत्संबंधी समाचार आने के बाद लोग उसका अक्षरशः अनुपालन करते नजर आए.
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रशासनिक महकमे ने भी सहयोगात्मक रवैया अपनाया और प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय थाना प्रभारी राधेश्याम राम ने पुलिस बल के साथ मुख्यालय के अतिरिक्त कोनबीर, लोंगा, किन्दिरकेला आदि बड़ी आबादी वाले गांवों में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपने संकल्प का खुला प्रदर्शन किया. प्रशासन के इस एहतियाती कार्यवाही को यहां के लोगों के द्वारा सराहना किये जाने की सूचना है.