निरज कुमार,
रांची: अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद रांची के सभी क्षेत्रों का माहौल सामान्य है. मेन रोड समेत सभी मुख्य इलाके में ट्रैफिक आम दिनों की ही तरह है.
हालांकि कुछ बाज़ारों की दुकानें बंद रही. देर रात एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए थे।.
जगह-जगह पीसीआर वैन की तैनाती की गई है. शहर में अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है.
पूरे शहर में धारा 144 प्रभावी है. डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने मेन रोड में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर भी मुस्तैद हैं.
रांची में जिला बल के अलावा मुसाबनी से 500 ट्रेनी, दो जैप की कंपनी, दो कंपनी रैप की कंपनी और आईआरबी की दो कंपनियां तैनाती की गई है.
हर संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाली इलाकों में पूरा ध्यान रखा जा रहा है.