रांची: सुन्नी बरेलवी सेन्ट्रल कमिटी की बैठक 9 नवंबर 2019 को रिसालदार बाबा डोरंडा में ईदमिलादुन्नबी को लेकर हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष ईदमिलादुन्नबी जुलूस नहीं निकले.
यह निर्णय रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद के फैसले के मद्देनजर लिया गया. अमन व सलामती में कोई खतरा पैदा न हो, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी असमाजिक तत्व को अमन बिगाड़ने का अवसर न मिले, सद्भाव और अमन को नुकसान न पहुंचा सके.
इस परिप्रेक्ष्य में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जुलूस मोहम्मदी न निकाला जाए. यह बैठक कमिटी के सरपरस्त मौलना कुतुबुद्दीन रिज़वी की अध्यक्षता में हुई.
जिसका संचालन कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान ने किया. बैठक में कमिटी के अध्यक्ष मौलाना जसीमुद्दीन खान अंबर, मुफ़्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, कौमी इत्तेहाद मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सैयद खुर्शीद अख्तर, कारी अयूब रिज़वी, मौलाना आफ़ताब ज़िया, मौलाना मुजीबुर्रहमान, हाफिज अब्दुलशकूर, मौलाना ताबे आलम, मौलाना ओवेस रज़ा, गुलाम मुस्तफा, मौलाना निजामुद्दीन, आफ़ताब आलम, अदीब अशरफी शामिल थे.