रांची: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन सह जाफरी एजुकेशनल वेलफेयर मिशन के चेयरमैन सह मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम व खतीब हाजी मोलाना सैयद तहजिबुल हसन रीज़वी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भारत के हर नागरिक स्वागत करता है.
इस फैसले से हिंदुस्तान को मजबूती मिलेगी. आए दिन हिंदू मुस्लिम नफरत फैलाने वालों का मुंह बंद हो जाएगा.
हिंदुस्तान वह मुल्क है जो धर्म से नहीं बल्कि इंसानियत से पहचाना जाता है. हिंदू मुस्लिम आपसी सद्भावना से हमारा मुल्क नई दिशा की तरफ जाएगा.
हम जिला प्रशासन और सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने में अहम रोल अदा किया जो सराहनीय है.
मुसलमानों ने सब्र से काम लिया और यह बता दिया के मुल्क में हम अमन और चैन चाहते हैं.