भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने स्वीकार किया है कि बाबरी मस्जिद को गिराना कानून का उल्लंघन है. इस पर दिग्विजय ने सवाल किया है कि क्या दोषियों को सजा मिलेगी.
दिग्विजय सिंह ने इस बारे में रविवार को ट्वीट किया. उन्होंने कहा- ‘राम जन्मभूमि के निर्णय का सभी ने सम्मान किया हम आभारी हैं. कांग्रेस ने हमेशा से यही कहा था हर विवाद का हल संविधान द्वारा स्थापित कानून व नियमों के दायरे में ही खोजना चाहिये. विध्वंस और हिंसा का रास्ता किसी के हित में नहीं है.