पाकुड़: कोल माइंस प्रभावित क्षेत्र विशनपुर, कटहालडीह और आलूबेड़ा सहित कुल11 गांवों के ग्राम प्रधान व स्थानीय रैयत सोमवार को राजमहल सांसद विजय हांसदा से मुलाकात किया.
मुलाकात के दौरान विस्थापितों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने सांसद विजय हांसदा को बताया कि डब्लूबीपीडीसीएल के अंतर्गत बीजीआर कंपनी ग्रामीणों के साथ किए गए करार का पालन नहीं कर रही है
उक्त कंपनी द्वारा इस क्षेत्र के लोगों को अबतक कोई सुविधा नहीं दिया गया है. क्षेत्र के विस्थापित लोगों की खजाना रशीद नहीं कट रहा है.
एमओयू नहीं होने से लोगों के बीच असंतोष की भावना है. स्थानीय विस्थापित लोगों को रोजगार प्रदान नहीं किया गया है.
विस्थापित परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. सांसद ने ग्राम प्रधान और विस्थापित परिवारों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर खजाना नहीं कटने पर चिंता जाहिर किया.
जिसपर सांसद विजय हांसदा ने मौजूद विस्थापितों को उनकी मांगों को जायज बताते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कम्पनी अगर ग्रामीणों के हितों की अनदेखी करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.