बोकारो: बोकारो जिले के तेनुघाट डैम दो युवक नहाने के दौरान डूब गए. दोनों युवकों की तलाश में स्थानीय लोगों के साथ गोताखोर भी जुटे हैं. घटना की सूचना पर तेनुघाट ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों साथी के साथ आए तीसरे दोस्त से पूछताछ कर रही है.
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तीनों दोस्त घर से खेलने के बहाने निकले और बाईक से तेनुघाट डैम नहाने पहुंच गए .तीनों दोस्त सेक्टर छह थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिसमें एक 14 वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी भी शामिल है.
दोस्त आदित्य राठौड़ का कहना है कि बोकारो सेक्टर 6 निवासी रवि राज और रोहित राज के साथ अपने घर से खेलने की बात कह कर निकला और फिर तेनुघाट डैम में नहाने के लिए मोटरसाइकिल से पहुंच गए. उसने बताया कि दोनों तेनुघाट डैम के कॉजवे के पास नहा रहे थे उसी वक़्त पानी की तेज धार ने उन्हें पानी में खींच लिया. काफी शोर करने पर ग्रामीण आये और दोस्तों को निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक वो पानी में डूब चुके थे.
घटना की सूचना पाकर तेनुघाट थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकालने का प्रयास कर रही है.