रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल (यू) ने पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. झाविमो के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने बताया कि विशुनपुर, मनिका, पांकी, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है.
वहीं विशुनपुर विधानसभा सीट से कृपालता देवी को जदयू ने उम्मीदवार बनाया है. मनिका से बुद्धेश्वर उरांव, पांकी से सुशील कुमार मंगलम, विश्रामपुर से ब्रह्मदेव प्रसाद, छत्तरपुर से पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, हुसैनाबाद से आदित्य चंदेल, गढ़वा से डॉ. पतंजलि केशरी और भवनाथपुर से शकुंतला जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है.