साहेबगंज: बोरियों विधानसभा में भाजपा के युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी सुर्य नारायण हांसदा को जोजो सिमरा गांव के ग्रामीणों ने फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. मालूम हो कि इस बार भाजपा पार्टी ने बोरियों के निवर्तमान विधायक ताला मरांडी का टिकट काटकर युवा नेता सुर्या हांसदा पर दांव खेला है.
वहीं पार्टी के द्वारा टिकट मिलते ही वह अपना जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे.