कोलकाता: विराट कोहली की उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त में कई सुनहरे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. 31 साल के विराट ने ईडन गार्डन्स में एतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दौरान शतक जड़ने का कारनामा किया है.
कोहली ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक जड़ा. कोहली ने अपने कीर्तिमानों की लिस्ट को और पुख्ता कर लिया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के करियर का यह 27वां टेस्ट शतक है.
कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 20 टेस्ट शतक ठोक दिए हैं जबकि रिकी पोंटिंग ने 19 टेस्ट शतक लगाए थे. कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक के मामले में पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ 25 शतकों के साथ टॉप पर हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने 159 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जिसमें उनके 12 चौके रहे.
भारत की ओर से पहला शतक
टेस्ट में: लाला अमरनाथ (1933/34)
डे-नाइट टेस्ट में: विराट कोहली (2019/20)
वनडे में: कपिल देव (1983)
डे-नाइट वनडे इंटरनेशनल में: संजय मांजरेकर (1991)
टी-20 इंटरनेशनल में: सुरेश रैना (2010)
नाइट टी-20 इंटरनेशनल में: रोहित शर्मा (2015)
टेस्ट कप्तान के तौर पर सर्वाधिक शतक
25 शतक: ग्रीम स्मिथ
20 शतक: विराट कोहली
19 शतक: रिकी पोंटिंग
15 शतक: एलन बॉर्डर/स्टीव वॉ/स्टीव स्मिथ
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
100 सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
71 रिकी पोंटिंग (668 पारी)
70 विराट कोहली (438 पारी)