लोहरदगा: कुडू थाना पुलिस ने पीएलएफआई के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली कृष्णा गोप के इशारे पर रंगदारी वसूलने और लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.
पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया तो उसने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. इसके बाद भी पुलिस की टीम ने साहस दिखाते हुए नक्सली को धर दबोचा. बता दें कि कुडू थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एक हार्डकोर नक्सली कोकर पतराटोली जंगल के समीप आया हुआ है. वह पीएलएफआई के सरगना कृष्णा गोप से मिलकर वापस लौट रहा है.
इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी अभियान शुरू किया तो हार्डकोर नक्सली बंधन सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा. उसने पुलिस को देखकर फायर भी कर दिया. हालांकि इस फायरिंग में पुलिस की टीम बाल-बाल बच गई. इसके बाद पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर बंधन सिंह को धर दबोचा. उसके पास से एक देसी बंदूक, 13 पीस डेटोनेटर, बारूद पाउडर, स्प्रिंटर वायर, नक्सली वर्दी भी बरामद किया गया है.
वहीं, पकड़े गए नक्सली के खिलाफ हत्या का एक मामला भी दर्ज है. नक्सली 2014 से ही फरार चल रहा था. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता बताई जा रही है. एक प्रकार से बंधन सिंह नक्सलियों के स्लीपर सेल की तरह काम करता था. इसी साल 17 नवंबर को एक पत्थर खदान में धावा बोलकर नक्सलियों के दस्ते ने मजदूरों के साथ मारपीट और लूट की घटना को भी अंजाम दिया था. जिसमें बंधन सिंह भी शामिल रहा था. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.