दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर माने जाने वाले हार्दिक पंड्या भले ही इन दिनों चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. लंबे वक़्त से हार्दिक पंड्या और मॉडल और एक्ट्रेस नाताशा स्ताकोविच के रिश्ते को लेकर चर्चा चल रही थी. आख़िरकार हार्दिक पंड्या ने इस तमाम अफवाहों को खत्म करते हुए अपने रिश्ते का इजहार कर दिया है.
नए साल से पहले हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ तस्वीर शेयर करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. हार्दिक पंड्या ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने नताशा का हाथ थामा हुआ है. हार्दिक ने पोस्ट के साथ कैपश्न लिखा, “मेरे फायरवर्क के साथ नए साल की शुरुआत.” इसके साथ हार्दिक ने दिल का इमोजी भी बनाया है.