रांची: झारखंड पुलिस की टीम ने पलामू स्पोर्ट्स इलेवन को 11 रन से हराकर टॉरियन स्कूल द्वारा आयोजित चैलेंजर कप 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली.
रविवार को स्कूल के क्रिकेट मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच भी हुए और साथ ही खिलाड़ियों के परिवारों ने पिकनिक का आनंद भी लिया. बालिकाओं और महिलाओं के लिए भी खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
फाइनल में झारखंड पुलिस एकादश ने 72 रन बनाए जिसके जवाब में पलामू इलेवन 61 रन ही जोड़ पाया. शमीम ने 28 और अवधेश ने 18 रन बनाए. इससे पहले उसने रॉटरी क्लब इलेवन को 25 रन से हराया था उसमें शमीम ने चार विकेट लिए. दूसरे मैच में पलामू स्पोर्ट्समैन इलेवन ने स्पोर्ट्स मीडिया इलेवन को हराया. इस मैच में अक्षत कुकरेती ने 26 नाबाद रन बनाए. पलामू एकादश से अमित सिंह ने 19 और विकी ने 22 रन बनाए. शमीम बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर बने.
बच्चों के लिए प्रतियोगिताः
महिलाओं तथा बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों को घुड़सवारी भी कराई गई तथा खिलाड़ियों के परिवारों को स्कूल का भ्रमण कराया गया.
पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथियों आनंद मिश्र, राजेश सिंह, विजयेता वर्मा, मानू दास, सुभाष चंद्र डे आदि ने किया. रथिन भद्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया. स्कूल के जीएम (प्रशासन) पूर्वेंदु दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया.