राजेश कुमार मेहता,
कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र छाबड़ा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की अहले सुबह अभ्रख लदे 407 वाहन, डोमचांच कोडरमा मुख्य मार्ग पर खड़े वाहन BR 47 1498 में कोडरमा की ओर से डोमचांच आ रहे तेज रफ्तार ट्रक JH 12 G 6399 ने 407 वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि 407 वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद छेत्र में अफरा तफरी का मौहोल उत्पन्न हो गया. चालक सुबोध यादव (31), पिता डोमेन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई एवं मजदूर चंदन सिंह (30), पिता बबनी सिंह की मौके पर मौत हो गई.
दोनों मृतक डोमचांच छेत्र के तेतरियाडीह का बताया जा रहे हैं. घटना के तुरंत बाद उक्त ट्रक चालक शातिर तरीके से घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थाना प्रभारी दशरथ यादव ने बताया कि घटना के 2 घंटे के अंदर छानबीन कर उक्त ट्रक को डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह पंचायत के सिमरिया जंगल छेत्र से बरामद कर लिया गया. सवाल यह है कि मृतक चालक सुभाष यादव के दो बच्चे व उपचालक चंदन के चार मासूमों का भविष्य कोन संवारेगा. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है वहीं ट्रक कोडरमा छेत्र राजेंद्र यादव का बताया जा रहा है मौके पर एसआई दिनेश पासवान, रामस्वरूप यादव व अन्य पुलिस बल मौजूद थे.