UP: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए कोरोना के संदिग्ध तबलीगी जमाती मरीजों के खिलाफ CMO गाजियाबाद ने थाना घंटाघर में तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में रखे गए तबलीगी जमाती बिना कपड़ों, पैंट के नंगे घूम रहे हैं. इतना ही नहीं, आइसोलेशन में रखे गए जमाती अश्लील वीडियो चलाने के साथ ही नर्सों को गंदे-गंदे इशारे भी कर रहे हैं.
Also Read This: तबलीगी जमात पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 960 विदेशी नागरिक ब्लैक लिस्ट, वीजा रद्द
CMS की तहरीर पर अस्पताल में भर्ती 6 जमातियों के खिलाफ संगीन धाराओं में गाजियाबाद की थाना घंटाघर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने एसपी सिटी मनीष मिश्र ओर एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह को इस सम्बन्ध में जाँच सौपी है.
स्टाफ के साथ हर प्रकार की बदसलूकी के साथ ही डॉक्टर और नर्सों से बीड़ी-सिगरेट की माँग भी कर रहे हैं. पुलिस का कहना की इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read This: वायरस के खिलाफ जंग में उतरेंगे भूतपूर्व सैनिक: रक्षा मंत्रालय
आइसोलेशन में रखे गए कोरोना के इन संभावित मरीजों द्वारा आईसोलेशन वार्ड मे स्टाफ नर्सों को गंदे इशारे करने व बदतमीजी करने के मामले में एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने तुरंत मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी कर दी हैं. सरकारी काम में बाधा डालने व अश्लील हरकतें करने के आरोप में जमंतियों पर मामला दर्ज किया जाएगा.
Also Read This: मैं गर्म पानी पीता हूं, आप भी पीएं: PM मोदी की अपील
निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए जमानती देश के विभिन्न राज्यों के अस्पतालों में भर्ती हैं. इनमें से बड़ी संख्या में दिल्ली और गाजियाबाद में भी जमात में शामिल होने वाले लोग भर्ती हैं.
वही एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि ज़िला एमएमजी अस्पताल की नर्सो ने शिकायत की थी की ज़िला एम एम जी अस्पताल में भर्ती जमंतियों ने नर्सो के साथ अभद्रता की है. शिकायत का संज्ञान लेकर ज़िलाधिकारी ने ADM City और SP City को मौक़े पर जाँच के लिए भेजा है, जाँच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाही की जाएगी.
CMO Ghaziabad complains to UP police that Tablighi Jamaat members in quarantine are walking around without trousers on, listening to vulgar songs, asking for bidi cigarette from nurse and staff and making obscene gestures towards nurses. Asks police to restrain them. pic.twitter.com/scBlds9Q2C
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) April 2, 2020