खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का तीन नक्सली सदस्य गिरफ्तार. सहदेव कंडीर, राडासी हेम्बरोम और लोदा हंस को 9एमएम पिस्टल, 3.15 बोर की गोली, नक्सली पर्चा, 6 मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरफ्तार.
पीएलएफआई एरिया कमांडर दीत नाग दस्ता के सक्रिय सदस्य हैं गिरफ्तार नक्सली. मुरहू थाना क्षेत्र के कोटा मोड़ के पास पुलिस ने की कार्रवाई.