पंजाब: पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए जाने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. लुधियाना की मयूर विहार कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोग एक घर में मृत पाये गए हैं. पुलिस ने आज इस घटना की जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समीर वर्मा ने बताया कि सभी लोगों की हत्या के लिये तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजीव सूद की पत्नी सुनीता, बेटा आशीष, बहू गरिमा और 13 साल के पोते के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से मकान मालिक और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर राजीव सूद घर में नहीं मिले.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मकान मालिक की बहू गरिमा के पिता जब उससे मिलने घर पहुंचे, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. काफी देर तक घंटी बजाने के बाद भी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला, तो उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को इस बारे में खबर दी.