खास बातें:-
👉 हम पैसे जरूर दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगेः सीएम
👉 झारखंड की हिस्सेदारी हुई 63%, बाकी का 37 फीसदी अब भी बिहार सरकार के पास
रांचीः राजधानी के होटल अशोका को लेकर मंगलवार को झारखंड सरकार और भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) के बीच एमओयू हुआ. इस MOU के तहत होटल अशोका में आईटीडीसी के 51 फीसदी शेयर खरीदने का निर्णय लिया गया है. इस 51 फीसदी शेयर के बदले पर्यटन विभाग द्वारा आईटीडीसी को कुल छह करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. इससे राज्य सरकार के पास होटल अशोका की कुल 63 फीसदी हिस्सेदारी हो जायेगी. शेष 37 फीसदी हिस्सेदारी अब भी बिहार सरकार के पास है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज एक ऐसा एमओयू साइन हुआ है जो यह कहीं ना कहीं झारखंड के लिए खनिज संपदा खनन कार्य और खनिज से जुड़े इर्द-गिर्द के नीतियों से अलग हट कर पर्यटन की दिशा कदम बढ़ाया है.

झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं-
सीएम ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. लेकिन दुख की बात है कि हम पर्यटन की दिशा में बहुत ऐसे ऐतिहासिक कदम नहीं उठा पाए, जिस पर हम गर्व कर सकें. अलग राज्य के 20 साल हो गए, इन 20 सालों में कुछ कदम हम लोगों ने जरूर बढ़ाया है, लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैं जो बिल्कुल अनछुआ रहा है. हम उन अनछुए क्षेत्र को भी छूने का काम कर रहे हैं.
इस दिशा में टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से एक ऐतिहासिक कदम आगे बढ़ा है. इस राज्य का एक छोटा सा भूमि का टुकड़ा जो लगभग 3 एकड़ का जमीन तीन हिस्सों में बटा हुआ था, जिसमें झारखंड बिहार और केंद्र सरकार शामिल थे. इन 20 सालों में हम इसका स्वामित्व नहीं ले पाए. लेकिन इस कदम से लोगों को निश्चित इशारा मिल रहा होगा कि बहुत जल्द अब होटल अशोक झारखंड सरकार की संपत्ति और पर्यटन विभाग के संपत्ति के रूप में होगी.
पहला पड़ाव, पहला ठहराव, होटल अशोक बनने को तैयार है. अब झारखंड बड़े शेयर होल्डर के रूप में रहेगा. बिहार सरकार से भी संवाद चल रहा है और बहुत जल्द उस पर भी एक सहमति बना लेंगे. सरकारी संपत्ति हर हाल में सरकार अपना संरक्षित करें यह पहले ही विभागों को सूचित किया जा चुका है और इसलिए इस शेयर होल्डिंग में हमने यह निर्णय लिया कि हम पैसे जरूर दे देंगे, लेकिन जमीन आपको नहीं देंगे. हम लोगों ने यह भूमि का टुकड़ा अपने हिस्से में करने की कवायद शुरू कर दी है.
इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पर्यटन सचिव पूजा सिंघल सहित होटल अशोका के चेयरमैन पीयूष तिवारी उपस्थित थे.