गोड्डा(पथरगामा): पिछले एक माह से अंबा संग्राम के स्कूल सहित गांव के लगभग सभी चापाकल खराब हो गए हैं. स्कूल में भोजन बनाने के क्रम में रसोईया का दम फूलने लगता है. बच्चों को पानी पीने के लिए जहां-तहां भटकना पड़ता है. आम ग्रामीणों को भी जहां-तहां से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है. गर्मी सर पर सीना ताने खड़ा है, परंतु संबंधित विभाग कान में तेल डालकर सोया हुआ है.
Also Read This: तीसरे दिन गतिविधि पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया
ग्रामीण शशि कुमार ब्रह्म, आशीष कुमार ब्रह्म, अशोक कुमार सिंह आदि ने चापाकल ठीक कराने की मांग की है.
Also Read This: लगातार दो दिन की बरसात ने तोड़ी किसानों की कमर
मालूम हो कि एक माह पूर्व जलसहिया के खाते में मेंटेनेंस की राशि डाल दिया गया है. एक माह पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद ने जल सहिया और पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ हुई बैठक में बताया था कि सभी जलसहियाओं के खाता में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है. जिस किसी के भी खाता में किसी कारण से पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाया है वह तुरंत सूचित करें ताकी तत्काल पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. साथ ही बैठक में कड़ी ताकीद की गई थी कि गर्मी से पूर्व सभी चापाकल को दुरुस्त करा लिया जाए.
अंबा संग्राम की जल समस्या महज एक बानगी है. सच तो यह है कि माह बीत जाने के बावजूद भी प्रखंड के अनेकों चापाकल अभी तक खराब के खराब ही पड़े हुए हैं.