दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जारी तैयारियों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 जनवरी को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को टाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई.
देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू होना है. इसका प्रभाव अब देश में चल रहे अन्य अभियानों पर पड़ता दिख रहा है. 17 जनवरी को होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस को अब आगे बढ़ा दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण अभी इस कार्यक्रम को अगले आदेश तक रद्द किया जाता है.
गौरतलब है कि देश में बड़े स्तर पर पोलियो ड्रॉप से जुड़ा अभियान चलाया जाता है. हर साल लाखों की तादाद में बच्चों को पोलियो दी जाती है. भारत विश्व का सबसे बड़ा अभियान चलाता है, मगर अब कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की वजह से इसे कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है. अब ये अभियान कब होगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है.