रांची: सांसद संजय सेठ के द्वारा आज ईचागढ़ विधानसभा के अंतर्गत सभी 6 प्रखंड एवं 57 पंचायतों में 12,000 मोदी सुरक्षा किट और मोदी अहार का वितरण किया गया सभी प्रखंड में ईचागढ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो सहित BDO /CO विशेष रुप से उपस्थित थे. कोरोना वायरस के इस संकट में सांसद सेठ ने कहा को कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में क्षेत्र की जनता खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सजक और जागरूक रहने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया.
Also Read This: पत्थर माफिया जंगलों में धड़ल्ले से कर रहे अवैध उत्खनन, अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा
उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सदा लोगों के साथ खड़े हैं जरुरत के हिसाब से सभी जरुरतमंद लोगों को सहायता प्रदान किया जाएगा. पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने कहा सांसद का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है. एक सांसद होने के नाते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का इतना ध्यान किसी सांसद ने नहीं रखा और लगातार इन का प्रयास रहा है कि लोगों को समुचित सुविधा मुहैया कराई जाए क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की समस्या हो तो सांसद या हमें सूचित करें. उनकी समस्याओं का पूर्णता समाधान किया जाएगा.
Also Read This: बिग ब्रेकिंग: झारखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, कुल संख्यां हुई 33
इस अवसर पर नकुल घोष, प्रियांशु शेखर तिवारी ,विशाल चौधरी, अनिल सिन्हा, विश्वनाथ उरांव, ठाकुर दास महतो, मनोरंजन महतो, भरत महतो, मकर चंद्र महतो, भूषण सिंह सरदार, राम किरण महतो, दिलीप महतो, संजय पोद्दार, संजीव साहू, कमलजीत सिंह संटी, रवि सिंह, नवनीत मेहता, राज वर्मा, विजय यादव, अनिल मुरार विशेष रुप से उपस्थित थे.
Also Read This: कांग्रेस राहत निगरानी समिति ने 15 दिनों में एक लाख परिवारों तक पहुंचायी मदद