© 2019 - BNN BHARAT NEWS ( सच के साथ ) . All Rights Reserved.
68 गुमला एवं 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ- शशि रंजन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त प्रेस वार्त्ता
गुमला: विधानसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर 68 गुमला एवं 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक गुमला अंजनी कुमार झा ने संयुक्त रूप से न्यू आईटीडीए भवन स्थित उपायुक्त के सभागार में प्रेस कांन्फ्रेंस को संबोधित किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपायुक्त ने विधानसभा आम चुनाव-2019 के तहत 68 गुमला एवं 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में आज संपन्न हुए मतदान के विषय में बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तुलना में इस विधानसभा चुनाव में दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त ने बताया कि 68 गुमला विधानसभा क्षेत्र में 67.30 प्रतिशत तथा 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 67.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह एवं जोश देखा गया. मतदान केंद्रों में उम्रदराज एवं दिव्यांग मतदाताओं की भी अच्छी-खासी उपस्थिति रही.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने पूरी मतदान प्रक्रिया के शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होने पर कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2019 को लेकर सुरक्षा बल ने जो तैयारियां की थी उसके बदौलत आज 68 गुमला एवं 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा सहित सहायक समाहर्त्ता सह परिक्ष्यमान भा.प्र.से अधिकारी मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषण, प्रेस मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.