लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब दर्शकों को एक नया चेहरा देखने को मिलेगा। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री अन्वी तिवारी की शो में एंट्री होने जा रही है। वे शो में ‘मोना’ नाम की भूमिका निभाएंगी, जो दर्शकों के लिए एक नया और दिलचस्प पहलू लेकर आएगी।
अन्वी इससे पहले कई धारावाहिकों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकी हैं, जिनमें ‘जय जगन्नाथ’, ‘दहेज दासी’, ‘किस्मत की लकीरों से’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे शो शामिल हैं। उनकी अभिनय प्रतिभा को दर्शकों ने हमेशा सराहा है।
हालांकि, अन्वी का किरदार रोज़ाना नहीं दिखेगा, बल्कि वह कुछ चुनिंदा एपिसोड्स में नजर आएंगी। लेकिन माना जा रहा है कि उनकी मौजूदगी शो में एक ताज़ा हवा का झोंका लेकर आएगी और कहानी में हल्का सा ट्विस्ट भी जोड़ेगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि मोना का किरदार ‘गोकुलधाम सोसाइटी’ में क्या गुल खिलाएगा और जेठालाल व बाकी किरदारों की जिंदगी में कैसे हलचल मचाएगा!
अधिक अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ।