★ मेष :- स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. सुख के साधन जुटेंगे. जोखिम न उठाएं. बुद्धि का प्रयोग करें. शोक संदेश मिल सकता है. भूमि, भवन व दुकान इत्यादि के खरीदने की योजना बनेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी.
★ वृष :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. पुराना रोग उभर सकता है. काम की रफ्तार धीमी रहेगी. हताशा हो सकती है. मेहनत अधिक करना पड़ेगी. जल्दबाजी में निर्णय न लें. घर-बाहर बेवजह विवाद हो सकता है. दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. आत्मविश्वास में कमी रहेगी.
★ मिथुन :- व्यवसाय ठीक चलेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. सभी काम निर्धारित समय पर पूरे होंगे. काम में पूरा ध्यान लगेगा. प्रयास सफल रहेंगे. भाइयों से मदद मिलेगी. कार्यसिद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. कार्य में उन्नति होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पदोन्नति मिल सकती है.
★ कर्क :- आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में मदद मिलेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. काम पर ध्यान दें. लाभ होगा. जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं. परिवार की चिंता रहेगी. प्रमाद न करें. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय बढ़ेगा. अनावश्यक विवाद से बचें.
★ सिंह :- अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे-लॉटरी के चक्कर में न पड़ें. कोई बड़ा प्रस्ताव मिल सकता है. कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा. चिंता में कमी होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी.
★ कन्या :- चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कुसंगति से हानि होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. कार्यों में अनावश्यक विलंब होगा. कुछ रिश्ते तनाव का कारण बन सकते हैं. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.
★ तुला :- ऐश्वर्य का साधनों पर व्यय होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. आंखों में चोट लग सकती है. घर-परिवार के वृद्धजनों के स्वास्थ्य पर व्यय होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. आय के नए स्रोत प्राप्त होने के योग हैं.
★ वृश्चिक :- नए अनुबंध हो सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. भागदौड़ अधिक रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मान-सम्मान मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नेत्रों का ध्यान रखें. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. राजकीय व्यक्तियों से मेलजोल लाभ देगा. कार्य का विस्तार होगा.
★ धनु :- संत- महात्मा के साथ का अवसर प्राप्त हो सकता है. व्यापार ठीक चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. विवेक का प्रयोग करें. लाभ में वृद्धि होगी. जल्दबाजी न करें. धन आगम बना रहेगा. चोट व रोग से बाधा संभव है. लेन-देन में सावधानी रखें. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.
★ मकर :- कुसंगति से हानि होगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यापार व व्यवसाय में संतुष्टि नहीं मिलेगी. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. जोखिम न उठाएं. भय, पीड़ा, तनाव व चिंता का माहौल बन सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.
★ कुंभ :- पारिवारिक जनों में प्रेम व सौहार्द बढ़ेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.
★ मीन :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. पुराना रोग उभर सकता है. काम की रफ्तार धीमी रहेगी. हताशा हो सकती है. मेहनत अधिक करना पड़ेगी. जल्दबाजी में निर्णय न लें. घर-बाहर बेवजह विवाद हो सकता है. दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. आत्मविश्वास में कमी रहेगी.