© 2019 - BNN BHARAT NEWS ( सच के साथ ) . All Rights Reserved.
पहलवान बबीता फौगाट से आज शादी करेंगे पहलवान विवेक सुहाग
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फौगाट और पहलवान विवेक सुहाग आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दिल्ली के नजफगढ़ स्थित आवास से विवेक सुहाग बारात लेकर चरखी दादरी जाएंगे. दोनों पहलवानों के घर शादी की रश्में चल रही हैं. रविवार को विवेक सुहाग की तेल उतारने की रस्म पूरी हुई.
बताया जा रहा है कि शादी में विवेक सुहाग के खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. शादी बबीता फौगाट के पैतृक गांव बलाली में होगी. जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर रविवार की शाम चार बजे विवेक सुहाग 21 बरातियों के साथ भिवानी जिले के गांव बलाली में पहुंचेंगे.
शाम 5 बजे गोद भराई, लग्न का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके बाद भोज रखा गया है. इसमें गांव के लोग और रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे. इसी प्रकार फेरों का समय शाम 7 बजे और 8 बजे ससुराल के लिए बबीता की विदाई की जाएगी.