महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के महुवा-महुई गांव में तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है. मंगलवार की शाम उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल, सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष फरेंदा अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गांव का जायजा लिया. इसके बाद गांव की तरफ जाने वाले प्रत्येक मार्गों पर गड्ढा बनवा दिया.
वहीं महदेवा-समरधीरा मार्ग को बैरिकेडिग कर सील कर दिया गया है. उपजिलाधिकारी ने गांव को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है. कहा कि इस गांव में आने जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. कर्मचारियों को गांव के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है.