अरविंद पटेल
घुघली: महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा तिलकवनिया के ढोढ़ीला टोला पशुपालक महादेव चौधरी के चार भैंस की मौत अज्ञात कारणों से हो गई, वहीं दो भैंस की तबियत नाजुक बनी हुई है.
हादसे की सूचना ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पीड़ित के बयान दर्ज किए और आगामी कार्रवाई शुरू की.
पशुपालक महादेव चौधरी ने बताया कि गुरुवार शाम को वह अपने पशुओं को जेके मांटेसरी स्कूल के बगल में खाली मैदान में चराने के लिए ले गए तो कुछ देर बाद सभी भैंस कांपने लगी.
उसके बाद पास के ही एक पोखरी में ले जाकर पानी पिलाया और वहीं बैठा दिया लेकिन भैंस पोखरे में तड़फड़ाने लगे और कुछ देर बाद मर गयीं और दो भैंस गंभीर रूप से बीमार हो गयी.