रांची. केन्द्रीय सरना समिति एवं चडरी सरना समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सामुदायिक भवन में कोरोना महामारी के प्रभावित असहाय जरूरतमंद एवं दिहाड़ी मजदूरो को कटहल आलू, का सब्जी, भात, एव दाल, का वितरण किया गया.जिसमें करीब 1000 लोगो ने कटहल आलू की सब्जी भात, दाल का आनंद उठाया. केंद्रीय सरना समिति एवं चडरी सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि लॉक डाउन में केंद्रीय सरना समिति एवं चडरी सरना समिति के द्वारा दोपहर का खाना निरंतर वितरण किया जा रहा है. अध्यक्ष बबलू मुंडा ने बताया कि लॉक डाउन में जरूरतमंदों, दिहाड़ी मजदूरों सहित कोई भूखा ना रहे इसके लिए लोगों को भोजन कराया जा रहा है. भोजन वितरण का आज 55 वां दिन था.
भोजन वितरण में मुख्य रूप से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष सह चडरी सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, पूजा समिति के अध्यक्ष सबलू मुंडा, चडरी सरना समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, संरक्षक मुन्ना सिंह, जगलाल पहान, राजेश गुप्ता छोटू , प्रकाश मुंडा, हेमंत बारला, आनंद शंकर मुंडा, विक्की मुंडा,विक्की सोनी,अकाश मुंडा, आनंद लिंडा, प्रदीप मुंडा, अशोक मुंडा, पप्पू सिंह, दीप हेंब्रोम,सजंय लकड़ा,राहुल मुंडा, बंटी मुंडा, नयन लिडां ,लाल मुंडा, उदय मुंडा,दीनू मुंडा, दुर्गा तिर्की,रिंकू लाल,आदि उपस्थित थे.