मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के हलिया क्षेत्र में तीन पुत्रों का पिता प्रेमी एवं दो पुत्रों की मां प्रेमिका ने एक ही चाकू से एक दूसरे के गला रेत कर अपनी ईह लीला समाप्त करने का असफल प्रयास किया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कडेवर गांव निवासी कृपा (35) का प्रेम प्रसंग गांव में ही अर्जुन की पत्नी प्रीति से चल रहा है. कृपा तीन पुत्रों का पिता है जबकि महिला दो बच्चों की मां है. इस प्रेम प्रसंग के चलते दोनो परिवारों में अक्सर कलह हाेती रहती थी.
उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह मोबाइल पर बात कर दोनों बेलन नदी के किनारे पहुचें. इस जन्म में नहीं अगले जन्म में मिलने के भाव में चाकू से गला रेतने लगे. दोनों का आधा आधा गला कट पाया तब तक दोनों बेहोश हो गए. नदी में कुछ दूर पर स्नान कर रही महिला ने यह दृश्य देख कर शोर मचाया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. डाक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक हैं. दोनों के बच्चों का रो रो के बुरा हाल है.