रांची: कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दो महीने तक स्थगित रहने के बाद महामारी से बचाव के नये नियमों के साथ घरेलू यात्री विमान सेवा आज दुबारा शुरू हो गयी. रांची से चार महानगरों दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई के लिए आज विमान सेवा शुरू हो रही है.
राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर आज सुबह सात बज कर 35 मिनट पर बेंगलुरु से पहले यात्री विमान पहुंचने पर सभी यात्री सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले और टैक्सी कर अपने घरों के लिए रवाना हुए.
वहीं एयरपोर्ट पर आने वाले कई यात्रियों को रिसीव करने के लिए उनके परिजन भी पहुंचे थे.
दूसरी तरफ दिल्ली से रांची आने वाली दो फ्लाईट्स को रद्द भी कर दिया गया है. रांची एयरपोर्ट पर अंतिम फ्लाईर्ट्स आज रात 8.20 मिनट पर पहुंचेगी.
हवाई जहाज से झारखंड आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा. इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
आदेश में कहा गया है कि जो यात्री में पूर्व में क्वारंटाइन रह चुके है, उन्हें इससे मुक्त किया जाए. विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने कहा कि जो लोग होम क्वारंटाइन में नहीं रहना चाहते है, वह सरकारी क्वारंटाइन में रह सकते है. वैसे यात्री राशि देकर होटल में भी क्वारंटाइन में रह सकते है.