Education Blog
  • मुख्य पृष्ठ
  • समाचार
  • सामान्य ज्ञान
  • करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
  • शिक्षा
  • परवरिश
  • जीवनी
  • भाषा और साहित्य
  • आज का इतिहास
No Result
View All Result
BnnBharat | bnnbharat.com | बी एन एन भारत Email: brownnewsnetwork@gmail.com
No Result
View All Result
Home समाचार

हर श्रमिक को फोन कर उसकी दक्षता के बारे में पूछें: CM योगी

by bnnbharat.com
May 27, 2020
in समाचार
0
हर श्रमिक को फोन कर उसकी दक्षता के बारे में पूछें: CM योगी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से आये प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिये मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्रत्येक कामगार को फोन करके उसकी दक्षता पूछने के निर्देश दिये हैं.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि योगी ने लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग पर खास तौर पर चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पाइन को मजबूत करके एक-एक श्रमिक को फोन करके पूछा जाए कि वह किस क्षेत्र में माहिर है और क्या काम करना चाहता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा करके पुनर्वास आयोग के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने की पूरी योजना को आगे बढ़ाया जाए. विभिन्न कार्यकुशलता वाले श्रमिकों एवं कामगारों को उद्योगों से मिलाया जाए. एमएसएमई विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह औद्योगिक संगठनों से सम्पर्क करके जल्द से जल्द श्रमिकों को रोजगार की सम्भावनाओं को बढ़ाये.

अवस्थी के मुताबिक प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की व्यवस्था को और मजबूती से आगे बढ़ाया जाये. अगर किसी प्रवासी श्रमिक या अन्य व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं बना है तो उसे बनवाया जाए.

उन्होंने बताया कि बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का आकस्मिक निरीक्षण किया. उनके साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी थे.

योगी ने वरिष्ठ चिकित्सकों और प्रभारी को मरीजों को इमर्जेंसी सेवा तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बाद में, मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को आदेश दिया कि वे लखनऊ की इमर्जेंसी सेवाओं का निरीक्षण करें ताकि पूरी व्यवस्था को बेहतर कर हर मरीज को समय से इमर्जेंसी सेवा मिले. किसी भी मरीज को इंतजार न करना पड़े और मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें सेवा दी जाए.

योगी ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था बेहतर बनाने और जनता से सीधी प्रतिक्रिया लेते हुए कार्यों की हकीकत को मौके पर परखने के लिए औचक निरीक्षण किए जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रचंड गर्मी और फिर बरसात के मौसम में बीमारियां बढ़ने की आशंका के मद्देनजर इमर्जेंसी सेवाओं को मजबूत किया जाए. अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को लेकर अब तक लगभग 1337 रेलगाड़ियां आ चुकी हैं.

बुधवार को भी 30-35 ट्रेनें आ रही हैं. एक-दो दिन में 176 और रेलगाड़ियां आयेंगी. उन्होंने बताया कि गोरखपुर देश का एकमात्र स्टेशन बन गया है, जहां 200 से ज्यादा ट्रेनें आ चुकी हैं. 219 ट्रेनों से दो लाख 77 हजार श्रमिक गोरखपुर आ चुके हैं.

उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर में सबसे ज्यादा एक लाख 47 हजार लोग आये हैं. महराजगंज में एक लाख तीन हजार 786 लोग आ चुके हैं. तमाम प्रवासी श्रमिकों के रोजगार और चिकित्सा तथा स्वास्थ्य की व्यवस्था की जा रही है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस मौके पर बताया, ”अब तक प्रदेश के 12396 इलाकों में सर्विलांस का काम किया गया है.

इसके अलावा 73 लाख 61 हजार 323 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें तीन करोड़ 69 लाख 87 हजार 490 लोगों को सर्विलांस किया गया है. इसमें जो लोग भी लक्षण वाले पाये गये हैं उनकी सैम्पलिंग कर जांच की गयी है.”

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रवासी मजदूरों की लगातार निगरानी की जा रही है. अब तक उनके द्वारा 9 लाख 60 हजार 933 प्रवासी कामगारों को ट्रैक किया, जिनमें से 945 में कोई न कोई लक्षण मिला है.

 

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related

Tags: Call every worker and ask aboutLucknowlucknow newslucknow news in hindiNewsहर श्रमिक को फोन कर उसकी दक्षता के बारे में पूछें
Previous Post

शिवपुरी के खरई में करोड़ों की फसल उधार में खरीदने वाली नीलम जैन दो दिन से गायब

Next Post

मजदूरों को खाना खिलाया, घर भेजने का किया इंतजाम

bnnbharat.com

Most commented

17 जुलाई का इतिहास : आज का इतिहास

16 जुलाई का इतिहास : आज का इतिहास

15 जुलाई का इतिहास : आज का इतिहास

14 जुलाई का इतिहास : आज का इतिहास

13 जुलाई का इतिहास : आज का इतिहास

12 जुलाई का इतिहास : आज का इतिहास

BnnBharat | bnnbharat.com | बी एन एन भारत Email: brownnewsnetwork@gmail.com

© 2023 BnnBharat

  • Privacy Policy
  • Admin
  • Advertise with Us
  • Contact Us

No Result
View All Result
  • मुख्य पृष्ठ
  • समाचार
  • सामान्य ज्ञान
  • करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
  • शिक्षा
  • परवरिश
  • जीवनी
  • भाषा और साहित्य
  • आज का इतिहास

© 2023 BnnBharat

%d bloggers like this: