हेल्थ डेस्क: भारतीय व्यंजन अपने ला-जवाब जायके के लिए जाने जाते हैं. यहां भोजन में कई खास चीजों को प्रयोग किया जाता है, जिसमें एक नाम लहसुन का भी है. यह अपनी तेज गंध और अद्भुत स्वाद के लिए जाना जाता है. भोजन का जायका बढ़ाने के अलावा, लहसुन अपने औषधीय गुणों के लिए भी लोकप्रिय है. एक समय था, जब आज की तरह जगह-जगह दवा की दुकानें नहीं होती थीं. उस समय लहसुन का इस्तेमाल आयुर्वेदिक उपचार में किया जाता था. लहसुन एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होता है. इसमें एलीसीन. और सल्फर यौगिक मौजूद होते हैं. साथ ही लहसुन में एजोइन और एलीन जैसे यौगिक भी मौजूद होते हैं, जो लहसुन को और ज्यादा असरदार औषधि बना देते हैं. इन तत्वों और यौगिकों की वजह से ही लहसुन का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन यही घटक लहसुन को संक्रमण दूर करने की क्षमता भी देते हैं.
लहसुन के फायदे
1. खून साफ करने में मदद देता है लहसुन लहसुन के फायदे में से यह फायदा शरीर के हर एक अंग से जुड़ा हुआ है. रोजाना के आहार में लहसुन शामिल करना चाहिए क्योंकि लहसुन के सेवन की मात्रा सही होने पर खून साफ रहता है. यह बात हम सभी को अच्छे से पता है कि अगर शरीर अंदर से स्वस्थ रहेगा तो इसका असर बाहर भी दिखाई देगा. वैसे ही अगर खून साफ रहेगा तो आपकी इम्यूनिटी भी स्ट्रोंग रहेगी. लहसुन के लाभ में से एक है कि यह शरीर का तापमान बढ़ाने में मदद करता है. 2. स्ट्रोंग इम्यूनिटी रखने में मदद करता है लहसुन लहसुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट से कई सारे फायदे मिलते हैं. लहसुन के इस गुण से आप अपनी इम्युनिटी स्ट्रोंग बना सकते हैं. लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा सामान्य होती है जो शरीर को फ्री रेडिकल के खतरे से बचाकर रखता है. फ्री रेडिकल बाहरी रोगजनक होते हैं जो बीमारी पैदा करने के मुख्य कारण हैं. लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अच्छी रहती है जिससे इम्यूनिटी स्ट्रोंग होती है और शरीर बीमारियों से बचा रहता है. 3. ब्लड प्रेशर सामान्य बनाए रखने में मदद देता है लहसुन लहसुन के लाभकारी गुण कई सारे हैं जैसे कि लहसुन के लाभ में से एक यह है कि लहसुन आपका ब्लड प्रेशर सामान्य बनाए रखने में मदद करता है. लहसुन में मौजूद सल्फर नमक की मात्रा शरीर में सही बनाए रखता है. खाने में नमक की मात्रा सामान्य रहने से कोई परेशानी नहीं है, बस नमक की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है. इसके साथ ही लहसुन के फायदे दिल को सेहतमंद बनाए रखने में भी मदद करते हैं. 4. दिल स्वस्थ रखने में मददगार दिल को स्वस्थ रखने में लहसुन फायदेमंद है. इससे पहले आपको बताया गया है कि लहसुन के फायदे कैसे खून साफ करने में मदद करते हैं. लहसुन के लाभ की लिस्ट में सेहतमंद दिल भी जुड़ा हुआ है. क्योंकि लहसुन के फायदे कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं. आपको बता दें कि लहसुन में सल्फर पाया जाता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है और स्वस्थ कोलेस्ट्रॉल बनाए रखता है. लहसुन के फायदे लेने के लिए आपको पता होना चाहिए कि लहसुन कैसे खाएं. आपको बता दें कि ज्यादा पकाने से लहसुन के औषधीय गुण चल जाते हैं. 5. शुगर लेवल सामान्य रखने में मदद देता है लहसुन हाई ब्लड शुगर होने से डायबिटीज और कई बीमारी जैसे कि मोटापा होने का खतरा बढ़ जाता है. लहसुन के जरिए ऐसे खतरे से बचाव किया जा सकता है. रोजाना सही मात्रा में लहसुन खाने से लहसुन के फायदे प्राप्त कर सकते हैं. लहसुन खाने से अचानक से शुगर लेवल में उछाल नहीं आने देता है. कुवैत के वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए परिक्षण में यह पाया गया कि उबले हुए या फिर कच्चे लहसुन खाने से ब्लड शुगर लेवल कई हद तक कम हो जाता है. 6. आंत स्वास्थ्य रखने में मदद देता है लहसुन लहसुन के फायदे आप सुबह उठते ही ले सकते हैं. आपको बता दें कि सुबह सबसे पहले एक कच्चा लहसुन गर्म पानी के साथ खाने से पाचन शक्ति में परेशानी काफी हद तक कम हो जाती है. लहसुन के लाभ एच. पाइलोरी इंफेक्शन के खिलाफ भी दिखाई दिए हैं. लहसुन में एंटी- माइक्रोबियल खूबी होने के कारण पाचन शक्ति बिना किसी परेशाानी से अच्छे से काम करती है. आम आदमी की भाषा में कहा जाए तो लहसुन के फायदे से आपको आंत की समस्या से राहत मिलेगी इसलिए पेट की परेशानी से गुज़र रहे लोगों के लिए लहसुन बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा सरसों के तेल में लहसुन पकाकर इस तेल से शरीर की मालिश कर सकते हैं. विज्ञानिकों ने इस बात को साबित भी किया है कि लहसुन अस्थमा की आशंका कम करने में मदद करता है. 7. हड्डियां मजबूत रखने में मदद करता है लहसुन लहसुन के तेल का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं. अस्थि अवशोषण (Bone resorption) एक प्रोसेस है जिसमें हड्डियों के टिश्शू टूट जाते हैं और मिनरल्स के रुप में बाहर निकलते हैं. यह खून में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ा देते हैं जिससे किडनी के ऊपर परत बन सकती है जिससे पथरी बनने का खतरा बढ़ जाता है. लहसुन के तेल का सेवन करने से आप ऐसी स्थिति से बच सकते हैं. 8. दिमाग की सेहत अच्छी बनाने में मदद करता है लहसुन अधिकतर लहसुन के फायदे लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट खूबी के कारण होते हैं. एंटीऑक्सीडेंट न्यूरॉन सेल को फ्री रेडिकल से बचाकर रखते हैं. ऐसा होने से न्यूरोडीजेनेरेटिव (Neurodegenerative) डिसऑर्डर से होने वाली बीमारी जैसे कि भूलने की बीमारी और पागलपन के लक्षण के आसार कम हो जाते हैं. रोजाना 1-2 कच्चा लहसुन खाने से आप ऐसे लक्षणों से बच सकते हैं. 9. आयरन अब्जॉर्ब की क्षमता बढ़ाता है लहसुन लगभग 70% आयरन हमारे खून में पाया जाता है. खून बनाने के लिए आयरन सबसे जरुरी मिनरल है. आयरन का सबसे जरुरी काम हीमोग्लोबिन बनाने होता है. हीमोग्लोबिन, खून में मौजूद एक सेल है जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन ले जाने का काम करता है. आयरन की मात्रा बढ़ने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ती है. लहसुन के फायदे शरीर से ऑक्सीजन का लेवल सामान्य बना रहता हैं जो शरीर के हर अंग को सही से काम करने में मदद करते हैं.
World Diabetes Day : डायबिटीज को करना है कंट्रोल तो खाने में शामिल करें ये 10 चीजें
अधिक मीठा खाने से हो सकती हैं ये बीमारियां
जानें वो 5 संकेत जो बताएंगे की आप डायबिटीक हैं या नहीं
Blood Sugar को कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है Neem
जानें यूरिक एसिड में क्या खाएं ?
ब्रोकली खाने के कई फायदे, गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान
भिंडी के सेवन से कम होगा वजन, जानें इसके फायदें
जानें बादाम खाने के अनगिनत फायदे
सुस्ती दूर भगाए मूंग, रोजाना करें इसे नाश्ते में शामिल
जानें क्या है ब्रेड खाने के फायदे और नुकसान
जानें खाली पेट पपीता खाने के फायदे
नींबू पानी के फायदे एंव नुकसान