बॉलीवुड के स्टाइलिस्ट डायरेक्टर करण जौहर के घर पर बीते वीकेंड शानदार हाउस पार्टी हुई थी. इस हाउस पार्टी में बॉलीवुड के नामचीन सितारों ने शिरकत की. पार्टी का एक वीडियो करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया था. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी वजह वीडियो में नजर आ रही स्टार्स की हालत है इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि पार्टी में मौजूद सभी सितारे पूरी तरह से नशे में थे. इनमें से उरी स्टार विक्की कौशल को देखकर तो लग रहा है कि वो ड्रग्स लेकर बैठे हैं. सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के खिलाफ यूजर्स जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं.
इस पार्टी में शामिल होने वाले सितारों में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी का नाम शामिल है. सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की तस्वीर के साथ कमेंट करते हुए हाउस द जोश लिख रहे हैं. केआरके बॉक्स ऑफिस के नाम से ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि ये हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स. सब पूरी तरह से ड्रंक हैं. हम ये तो नहीं बता सकते हैं कि एल्कोहल ही ली गई है या ड्रग्स. लेकिन कैमरा सामने करण जौहर के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो वायरल हो गया है. तीन दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 18 लाख लोग देख चुके हैं. आते ही अपनी नाक साफ करना…
वैसे करण जौहर का ये वीडियो पार्टी में मौजूद स्टार्स के लिए भी सरप्राइज से कम नहीं है. करण ने जैसे ये वीडियो बनाना शुरू किया, अर्जुन कपूर और जोया अख्तर चौंकते हुए कैमरे की तरफ देखते नजर आते हैं. विक्की कौशल कैमरा देखकर अपनी नाक पर हाथ मारते नजर आते हैं. विक्की के इस एक्सप्रेशन से एक्टर के ड्रग लेने के कयास लगाए जा रहे हैं.
करण का वीडियो शूट देखकर सबसे ज्यादा रणबीर शॉक्ड नजर आए. दीपिका पादुकोण वैक्स स्टैच्यू की तरह पार्टी में खड़ी नजर आईं. पार्टी में नॉर्मल अर्जुन कपूर और मीरा राजपूत ही नजर आए. वैसे सबसे दिलचस्प ये रहा कि जैसे कैमरा सामने आता है डायरेक्टर अयान मुखर्जी अपने पीछे किसी चीज को छिपाते नजर आते हैं.
करण का वीडियो शूट देखकर सबसे ज्यादा रणबीर शॉक्ड नजर आए. दीपिका पादुकोण वैक्स स्टैच्यू की तरह पार्टी में खड़ी नजर आईं. पार्टी में नॉर्मल अर्जुन कपूर और मीरा राजपूत ही नजर आए. वैसे सबसे दिलचस्प ये रहा कि जैसे कैमरा सामने आता है डायरेक्टर अयान मुखर्जी अपने पीछे किसी चीज को छिपाते नजर आते हैं.