रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि धालभूम एयरपोर्ट का निर्माण अपने निर्धारित टाइमलाइन से हो। अगले 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाए। बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो इसकी सारी तैयारी निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करें। सीएम गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में कई विभागों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना पर कार्य शुरू होने से पहले वन विभाग सहित अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता होती है। सभी विभागों को चाहिए कि समानांतर कार्रवाई करते हुए सभी क्षेत्र में अपना कार्य करें। ताकि एक निर्धारित टाइमलाइन पर कार्य शुरू हो और वह कार्य अपने निर्धारित प्राक्कलन और समय के अनुरूप पूरा हो सके। बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव वन विभाग इंदु शेखर चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पथ निर्माण सचिव केके सोन, परिवहन सचिव प्रवीण टोप्पो सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।