रांची : सावन की आखिरी सोमवारी और बकरीद को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. रांची समाहरणालय के ब्लाॅक ‘बी’ स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित बैठक में विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में आगामी त्यौहरों को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे से मनाने की बात कही गयी. पुलिस-प्रशासन द्वारा शांति समिति और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने और शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की गयी.
आपसी सदभाव से त्यौहार मनायें, अफवाहों पर ध्यान न दें : डीसी
शांति समिति की बैठक में उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि सभी पर्व त्यौहारों का मकसद होता है खुशहाली लाना. अब रांची ने हर पर्व त्यौहार में भाईचारे और सूझ-बूझ का परिचय दिया है, और इस बार भी ऐसा ही होगा. बिना भेदभाव के लोग त्यौहार मनाये, जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. शांति व्यवस्था भंग करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. शांति व्यवस्था कायम करने में समिति और लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी जिला प्रशासन को दें. उपायुक्त महोदय ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे समझे फारवर्ड न करें. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज फैलानेवालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी. रे ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अमन चैन न बिगड़े इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें : एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने शांति समिति की बैठक में कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप एडमिन भी इस पर ध्यान दें. अगर ऐसे पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं, तो उत्तेजित ने हो, तुरंत पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकादी दें, दोषी पर उचित कार्रवाई होगी.
एसएसपी ने बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अफवाहों से बचें और सक्षम व्यक्ति को इसकी सूचना दें. कोई भी व्यक्ति या समूह कानून हाथ में लेता है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. शांति समिति से एसएसपी ने कहा कि आप अपने-अपने स्थानों में वाॅलेंटियर्स तैनाती करें उन्हें टी-शर्ट दिये जायेंगे ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके. एसएसपी ने कहा कि जरुरी है कि आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हम खुद भी सतर्क रहे.
Also Read This:- फरवरी में ही हट जाता अनुच्छेद 370, पुलवामा हमले के कारण बदलना पड़ा फैसला : अमित शाह
बैठक में विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. उमर भाई ने कहा कि पर्व के दौरान प्रशासन की ओर से शहर में लगातार गष्ती की जाये, खासकर संवेदनशील इलाके में. उन्होंने लोगों से बकरीद के दौरान कचरा सड़क पर न फेंकने की अपील की. डोरंडा के अशरफ ने कहा कि हमें एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए, सबसे बड़ी कुर्बानी यह है कि हमसे किसी को तकलीफ न हो, आपसी भाईचारा बना रहे.
शांति समिति की बैठक में जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, मासूम गद्दी, ललित ओझा, रामधन बर्मन, मो. सईद ने भी भाईचारे के साथ बकरीद और अंतिम सोमवारी मनाने की अपील की.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर गरिमा सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिलाल चैहान, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अखिलेश सिन्हा सहित अन्य पुुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.