धनबाद : सदर थाना के तेलीपाडा क्षेत्र में पत्नी द्वारा शराब के लिए पैसे नहीं दिए जाने पर गला दबा कर जान से मारने की कोशिश किया. परिजनों ने महिला को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच लाया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Also Read This:- 60 वर्षींय बिरहोर की हुई मौत, मुंह से आया झाग, विषैले जन्तु के काटने की आशंका
परिजनों ने बताया की शराब के पैसे की मांग को लेकर पति अक्सर घर में मारपीट करता है. इसके लिए वह अपने घर के लोगों के साथ-साथ पत्नी को भी मारता-पीटता है. देर रात शराब का पैसा नहीं दिए जाने पर आरोपी पति ने पत्नी का गला दबा दिया. जिससे पत्नी की स्थिति बिगड़ गई और उसे आनन-फानन में पीएमसीएच लाया गया.
महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आरोपी पति का नाम दियास दास है जबकि पीड़ित पत्नी एलिना दास बताई जाती है.