रांची : हज़ारीबाग सदर अस्पताल अपने कुव्यवस्था के कारण शुरू से सुर्खियों में बना रहा है. ताज़ा मामला अस्पताल के सामने आया है. जहां अहले सुबह डिलीवरी रूम से एक नवजात बच्चे को चोरी कर लिया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस की तत्परता से 4 घंटे के अंदर बच्चे को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हर हद से बरामद कर लिया गया है.
Also Read This:- 60 वर्षींय बिरहोर की हुई मौत, मुंह से आया झाग, विषैले जन्तु के काटने की आशंका
बताया जा रहा है कि चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के जिला की रहने वाली खुशबू देवी को एक लड़का हुआ था जिसे गुरुवार की सुबह 4:00 बजे चोरी कर लिया गया था. बच्चे की खोजबीन के दौरान यह पता चला कि एक नवजात शिशु (लड़की) बेड पर रो रही है, जिसके बाद बच्चे की खोज प्रारंभ हुई, तो पता चला कि बगल के बेड में भर्ती महिला अपनी बेटी छोड़ कर खुशबू देवी का बेटा को लेकर भाग गई है.
पीड़िता ने इसकी सूचना सदर थाने में दी, जिसके बाद से थाने ने करवाई करते हुए हज़ारीबाग के हर हद से बच्चे को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया है. इस घटना में उसी गांव के रहने वाले छोटी नाम की नर्स है, जो किसी निजी अस्पताल में कार्यरत है. इस मामले में उसकी भूमिका सामने आई है. छोटी ने खुशबू देवी को यह कहा कि जब तक आपको ब्लड चढ़ रहा है, तब तक मैं बच्चे को रखती हूं, और इसी क्रम में छोटी अहले सुबह बच्चे को लेकर फरार हो गई.