दुमका भागलपुर मुख़्य मार्ग पर जामा थाना के पुटू टोला गांव के पास दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे दोनो ट्रकों के अगले सिरे चिपटे हो गये.
Also Read This:- अस्पताल में हुआ बच्चे का अदला-बदली, पुलिस ने 4 घण्टे के अंदर बच्चे को किया बरामद
गनीमत रही कि दोनों ट्रकों के चालक और खलासी में से किसी को भी नुकसान नहीं हुआ और दोनों बाल बाल बच गए.