ब्यूरो चीफ
रांची
अलग झारखंड राज्य के लिए राजधानी में बना मेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स परिसर अदभूत है.1.35 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से रांची के होटवार में बना मेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स खेल की एक बेहतर आधारभूत संरचना है. विश्व स्तरीय मेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स में मुख्य स्टेडियम के अलावा सात आउटडोर और इंडोर स्टेडियम बनाये गये हैं. 2006 में इसका निर्माण शुरू हुआ और 2009 में यह बन कर तैयार हुआ था.
सिंपलेक्स हैदराबाद, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की ओर से इस स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. राज्य सरकार की तरफ से 12 से 26 फरवरी 2011 तक सफलतापूर्वक इन स्टेडियमों में 34वां राष्ट्रीय खेल आयोजित किया गया था. इस खेल में 444 स्वर्ण पदक सभी राज्यों समेत सर्विसेज, रेलवे की टीम ने जीते थे.
झारखंड को खेल में 33 स्वर्ण, 26 रजत और 37 कांस्य पदक मिले थे. मल्टी फंक्शनल स्पोर्टस कांप्लेक्स परिसर के मुख्य स्टेडियम में एक साथ 35 हजार लोगों को बैठने की क्षमता है. इसके अलावा स्टेडियम में आठ लेन का प्रैक्टीस ट्रैक, तीन इंडोर स्टेडियम, टेनिस सेंटर, एक्वाटिक सेंटर, खो-खो, कबड्डी ग्राउंड, शूटिंग रेंज, साइक्लिंग ट्रैक, बाउल स्टेडियम और तरणताल बनाये गये हैं. इसके अलावा 1.25 लाख वर्ग फीट का प्रशासनिक भवन, एक वीआइपी गेस्ट हाउस, दो हॉस्टल और अन्य सुविधाएं स्पोर्टस कांप्लेक्स परिसर में हैं.
Also Read This : मॉब लिंचिंग पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद DGP ने की बैठक
सरकार ने नामांकरण किया
मेगा स्पोर्टस परिसर के लिए राज्य सरकार ने सभी स्टेडियमों का नामांकरण भी कर दिया है. स्टेडियमों के नाम इस प्रकार हैं.
स्टेडियम का नाम और बैठने की क्षमता
बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम मेगा स्पोर्टस कांपलेक्स 35 हजार
शेख भिखारी प्रशासनिक भवन, सह हॉस्टल 22 हजार
वीर बुधू भगत एक्वेटिक स्टेडियम 3194
हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम 4 हजार
ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम 2 हजार
आरके आनंद लॉन बॉल ग्रींस 1 हजार
गणपत राय इंडोर स्टेडियम 2 हजार
सिद्धू-कान्हू वेलोड्रोम 2 हजार
टेनिस स्टेडियम 2 हजार
11 हजार खिलाड़ियों के रहने के लिए बना था खेलगांव परिसर
राज्य सरकार की तरफ से 11 हजार खिलाड़ियों के रहने के लिए खेलगांव परिसर भी बनाया गया था. इस परिसर में अब भारतीय प्रबंधन संस्थान का छात्रावास और अन्य लोगों के अपार्टमेंट हैं. खेल गांव परिसर भी अब एक अनूठा परिसर है, जहां लोगों को आवासीय सुविधाएं दी जा रही हैं.
सीसीएल के सहयोग से हो रहा है कांप्लेक्स का रख-रखाव
झारखंड सरकार और सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में मेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स का रख-रखाव किया जा रहा है. सरकार की तरफ से झारखंड राज्य स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी का गठन किया गया है. इसमें 25 करोड़ रुपये के सलाना खर्च से ग्रामीण इलाकों के पांच सौ बच्चों को खेलकूद गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां प्रशिक्षित होनेवाले बच्चों को ओलंपिक, एशियाई खेल और अन्य प्रतिस्पद्धाओं के लिए तैयार किया जा रहा है. सरकार की तरफ से पूरे परिसर के रख-रखाव और अन्य सुविधाएं बरकरार रखने के लिए विभिन्न तरह की खेल गतिविधियां और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है. कई खास मौकों पर इंडोर स्टेडियम भाड़े पर भी उपलब्ध कराये जाते हैं.