मौके पर अपील कि जब कोई युवा व्यक्ति अपने जीवन से ना खुश दिखाई दे या फिर मानसिक तनाव से जूझ रहा तो उसे अपने स्तर से समझाए एवं उन पर पैनी नजर रखें
हजारीबाग: हजारीबाग में बढता युवाओं के द्वारा आत्महत्या मामले से पुरे जिले में हडकम्प व भय का महौल उजागर हो चुका है.इस दौरान हजारीबाग समाजसेवी सह जदयू के प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता ने दिन बुधवार को आत्महत्या के मामले पर युवाओं के लिए एक अपील जारी किया.जिसमें उन्होंने अपील के दौरान बतलाया कि मानव का जीवन इस सृष्टि में काफी अमुल्य है जिसे अपने जीवन काल के अवधि में अनेक आयाम एवं कुछ करने का जज्बात होता है जिसे हम अपने जीवन जिवित के दौरान उन्हें हम साकार करते हैं.उन्होंने यह भी बतलाया कि युवा जब अपने लक्ष्य एवं दिशा से भटक जाने के साथ मानसिक तनाव से ग्रसित हो जाने के बाद एकांतवास रहना पसंद करते हैं साथ ही मन गढहन बातों को उजागर कर अंततः वह आत्महत्या जैसे मार्ग को आपना लेते हैं जिससे उनकी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती है बल्कि अपने परिवार एवं परिजनों को दुख के विभत्स में लीन कर अपने प्राणों को त्याग कर देते हैं.मौके पर उन्होंने यह भी अपील कि जब कोई युवा वर्ग के लोग जब अपने जीवन से ना खुश दिखाई दे या फिर किसी कारणवश मानसिक तनाव से जुझ रहा हो तो उन्हें आप अपने मीठी वाणी से अपने स्तर से जहाँ तक हो उन्हें समझाने का प्रयास करें साथ ही उनके हरेक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें.