रांची : झारखंड के किसानों को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आर्शीवाद मिला. शनिवार को हरमू मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरूआत की. इस योजना से झारखंड के 14 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. डीबीटी के जरीए राज्य के 13.60 लाख किसानों के लिए 442 करोड़ की राशि निर्गत कर दी गई. BNN BHARAT कि टीम ने लाभुकों से बात की और समारोह में मौजूद किसनों ने कहा कि आज तक किसी भी सरकार ने इस तरह की योजना नहीं बनाई थी. रघुवर सरकार ने किसानों के बारे में सोचा.
Also Read This:- कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया’ होंगे भाजपा में शामिल
एसएमएस से जानकारी मिली :
चान्हो की आक्षी टोप्पो ने कहा कि इस योजना की जानकारी जुलाई में मिली. 8 अगस्त को पैसा खाते में आ गया. यह काफी राहत देने वाला है. हमलोग की फ्रिक करने के लिए सरकार है.
पैसे से खरीदेंगे बीज :
चान्हो के नजामुल खातून ने कहा कि इस पैसे से खाद-बीज खरीदेंगे. यह काफी मददगार होगा. और यह हमाके लिए सरकार का नायाब तोहफा है.
सबका साथ सबका विकास की सोंच :
चान्हो के इदरिश अंसारी ने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ जैसा कहा, सरकार ने वैसा ही किया. खेती-बारी में काफी मददगार साबित होगा.
काफी मदद मिली :
रातू प्रखंड के संतोष प्रजापित ने कहा कि हम काफी जागरूक किसान है. योजना की जानकारी पहले मिल चुकी थी. यह राशि किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी.