सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के कोनसोदे व कौआजोर गांव के निकट स्थित जंगल से गुजरी पेट्रोल डीजल पाइपलाइन में चोरों ने छेद कर लाखों रूपए की डीजल चोरी कर ली.
बताया गया कि उक्त रास्ते से इंडियन ऑयल का पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन गुजरा है. शनिवार को अज्ञात लोगों द्वारा पाइपलाइन में छेद कर दिया गया, जिससे लाखों रूपए का डीजल बह गया और चोरों ने भी चोरी की. डीजल बहने से करीब दो सौ मीटर रेडियस में स्थित पेड़ पौधे डीजल से नहा गए और खेतों में तेल भर गया. जिससे खेत में लगी फसलों को भी नुकसान हुआ है.
Also Read This : बरकट्ठा थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पशु चराने गए थे तो उनलोगों ने डीजल बहता देखा. घटना की जानकारी बानो थाना को दी गई. जानकारी मिलने पर PPREL कंपनी के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
इधर पाइप के छेद को दुरूस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इंडियन ऑयल के JE अमन आनंद क्षेत्र में कार्य देखते हैं. उन्होंने बताया कि यह पाइपलाइन पारादीप से खूंटी तक गई है. पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन से मोटी धार बाहर निकल रही है और करीब डेढ़ से दो सौ फीट ऊंचाई तक जा रही है. इधर बहते हुए डीजल को कई लोग ले जा रहे हैं. JE ने बताया कि प्रशासन से सहयोग मांगा गया है. पूर्व में भी तेल चोरी की घटना सामने आई थी.