रांची
आज दिनांक 12 अगस्त 2019 होमिनीज मैनेजमेंट की ओर से मोराबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में “सावन महोत्सव” का आयोजन किया गया. जिसमें राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर सावन के आखिरी सोमवार में भगवान शिव की आराधना की. तथा अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना की. महिलाओं के साथ आये बच्चों ने तरह-तरह के गेम्स खेलकर सावन महोत्सव का आनंद लिया.
Also Read This:- केंद्रीय राजमंत्री और प्रदेश प्रभारी की अध्यक्षता में की गई बैठक, प्रदेश कार्य समिति को निरस्त कर नई कार्यकारिणी का किया गठन
कार्यक्रम के आयोजक मेहुल प्रसाद तथा निभा पांडे ने बताया कि होमिनीज मैनेजमेंट द्वारा इस तरह के कार्यक्रम हर साल कराये जाते हैं, जिनका लाभ शहरवासियों को मनोरंजन के रूप में मिलता रहता है.
सितंबर महीने से बच्चों के सबसे चर्चित कार्यक्रम आरजीटी सीजन- 6 का शुभारंभ किया जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा गुप्ता, अनिमा नायक, मंजू सिंह, अनिता मेहता, लक्ष्मी, सविता सिंह, सीता, दिव्या, श्वेता, चार्ली, बन्नी, पीयूष, पिया, सृस्टि गुप्ता, लवली, महिमा इत्यादि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.