भारी गोला-बारूद और तोपखाने के साथ पाकिस्तानी सेना कश्मीर से नियंत्रण रेखा की ओर बढ़ चुकी है। यह दावा पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने रविवार को किया। मीर ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने सेना की गतिविधियों के बारे में कश्मीर के लोगों से सुना है।
मीर ने कहा कि कश्मीर में रहने वाले मित्रों से फोन के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात से पाकिस्तानी सेना भारी तोपखाने के साथ एलओसी की ओर बढ़ रही है। स्थानीय लोग पाकिस्तानी झंडे लहराते हुए और ‘कश्मीर बन जाएगा पाकिस्तान’ जैसे नारों से उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं।