ज्योत्सना
खूंटी : खूंटी उपायुक्त सूरज कुमार और जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी माकिरण मुण्डा ने संयुक्त रूप से आज हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक टीम की वाहन को रवाना किया। नुक्कड़ नाटक की पूरी टीम छत्तीसगढ़ से बुलाई गई है, जो गांव गांव घूमकर ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना, कौशल विकास और प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी नुक्कड़ नाटक की टीम ऑडियो एक्शन और क्षेत्रीय गीत के माध्यम से गांव गांव तक पहुंचाएंगे। नुक्कड़ नाटक की टीम छत्तीसगढ़ से बुलाई गई है।
क्या कहा खूंटी उपायुक्त सूरज कुमार ने
खूंटी उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा सरकार लगातार ये प्रयास करती रहती है कि एक इनोवेटिव एप्रोच निकला जाय जिससे कि जनता उनसे ही उनकी ही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता उन योजनाओं से वंचित ना रह जाए और उनको योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाए। इसी क्रम में आईपीआरडी द्वारा एक प्रयास किया गया है जिसमें प्रचार वाहन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है और गांव में उनके ही भाषा में उनको योजना के बारे में समझने का प्रयास किया जा रहा है।