संवाददाता
बरकट्ठा : प्रखंड के बरकट्ठाडीह स्थित स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्र नव युवक संघ बरकट्ठा के द्वारा फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोज़न किया गया।फुटबॉल मैच का उदघाटन कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने फीता काटकर व फुटबॉल किक मार कर किया। समारोह में मुख्य रूप से पुर्व विधायक अमित कुमार यादव,प्रखंड प्रमुख रामलखन मेहता,जिप सदस्य मरकच्चो राजकुमार यादव गिरिडीह जिले के पुर्व मेयर दिनेश यादव शामिल हुए ।उद्द्घाटन मैच झूमरा व धोबीयापहरी के बीच खेला गया । धोबीयापहरी की टीम ने झूमरा को 4 – 0 से पराजित किया।इस अवसर पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए खेल कूद जरुरी है। खासकर फुटबॉल का खेल से युवाओं में एक नई उर्जा का संचार होता है।इस तरह खेल के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिस्पर्धा का भाव उत्प्न्न होता है।जहां युवाओं को प्रतिभा निखारने के अवसर मिलता है।साथ ही उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जाहिर की।उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि जलसंचयन व पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर और आस-पास वृक्षारोपण करने का आह्वाहन किया। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर ब्यक्ति को वृक्षारोपण जरूरी है।वहीं पुर्व विधायक अमित कुमार यादव ने स्वंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल कूद से युवाओं में ऊर्जा का संचार होता है ।युवाओं को खेल कूद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । मौके पर बीस सूत्री सदस्य खलील अंसारी, मुखिया मुंशी पासवान, जागेश्वर यादव, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार राम, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक गुप्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद, विजय यादव,संजय शर्मा, रोहित यादव, उपेन्द्र कुमार यादव, समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।