बरकट्ठा:प्रखंड के कपका स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई ।जहां बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर झांकियां प्रस्तुत की गई तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत नृत्य, हिंदी भाषण, अंग्रेजी भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस बाल विवाह ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डायन प्रथा आदि पर अपना विचार रखा। संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। संस्था के प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने सभी को बिना भेदभाव किए समाज सेवा पर बल देने की बात कही एवं बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने की सलाह दिया गया। मौके पर संस्था के शिक्षक राजेश कुमार यादव ,रामप्रीत पांडे, कौशल पांडे ,ननदेव कुमार, मनीता देवी, लखन कुमार, सरिता देवी ,पूजा कुमारी ,सुशीला देवी, सोनू कुमार मंडल, फैजान अंसारी, अमित शर्मा ,बाबूलाल कुमार ,रोहित कुमार मंडल, शब्बीर अंसारी, सत्यम कुमार भारती ,विजय कुमार यादव, रामचंद्र मंडल सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे!